बिजली कंपनियों का निजीकरण आम उपभोक्तओं को गहरी चोट
भाजपा के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस करेगी विधानसभा घेराव- अजय राय
लखनऊ। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय एवं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, पूर्व मंत्री मो0 मोईद अहमद, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, निवर्तमान प्रदेश महासचिव, प्रभारी संगठन अनिल यादव, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह, महिला कांग्रेस पूर्वी जोन की निवर्तमान अध्यक्ष शहला अहरारी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ अलीमुल्लाह खान, प्रियंका गुप्ता, सचिन रावत, आदि मौजूद रहे।
उ0प्र0 कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि-त्राहि कर रही है। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ धार्मिक तुष्टिकरण की नीति अपना रही है।
Also read this: झांसी की घटना: विदेशी फंडिंग केस में NIA से मुफ्ती को छुड़ाया
श्रीमती मोना ने कहा कि चंद गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी बिजली कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। वह भी तब जब आगरा और ग्रेटर नोएडा में बिजली का निजीकरण बुरी तरीके से असफल हो चुका है। अगर आगरा की बात करें तो वहां की बिजली व्यवस्था टोरेंट पावर को दी गई ।निजीकरण के करार के अनुसार पावर कॉरपोरेशन टोरेंट पावर को बिजली देता है। वर्ष 2023 24 में पावर कारपोरेशन ने 4.36 प्रति यूनिट की दर से 2300 मिलियन यूनिट बिजली दी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि उक्त सभी आमजनमानस की समस्याओं का योगी सरकार के पास सिर्फ एक हल है हिंदू मुसलमान, हिंदू मुसलमान और हिंदू मुसलमान।
राय ने कहा कि बहराइच से लेकर संभल तक, मथुरा से लेकर काशी तक रोज कोई ना कोई ऐसा मुद्दा छेड़ दिया जाता है जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो, सामाजिक विद्वेष बढ़े और भोली-भाली जनता इसी नफरत की लड़ाई में उलझ कर रह जाए।
आमजनमानस की उक्त सभी समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस आगामी 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव करेगी जिसमें कांग्रेस पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं प्रदेश से लेकर ब्लाक स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय एवं नेता कांग्रेस विधानमडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना सहित सभी नेताओं द्वारा दिनांक 18 दिसंबर को किये जाने वाले विधानसभा घेरवा का पोस्टर भी जारी किया।