प्रतापगढ़ में बच्चों के आपसी विवाद में युवक की हत्या
प्रतापगढ़। जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात बच्चों के आपसी विवाद में पहुंचे एक युवक पर पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । प्रयागराज में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही तनाव व्याप्त हो गया । मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के सहोदरपुर पूर्वी वार्ड में नमाज पढ़कर घर जा रहे तालिब (15) पर देर रात पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे तालिब की मौत हो गई। सूचना पर पहुचे परिजनों ने आनन फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां से गम्भीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुची। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व कुछ आरोपी महिलाओं को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। आपस मे झगड़ रहे छोटे बच्चों के विवाद में बोलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने हमला किया था।