भाजपा विधायक के घर चोरों ने बोला धावा, पड़ोसियों ने भतीजे को दी मामले की जानकारी
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले कई दिनों से शहर में कई चोरी की घटनाएं हो रही हैं. नया मामला भाजपा विधायक के घर चोरी का सामने आया है. इंदिरानगर के सेक्टर नौ में भाजपा की महिला विधायक सरोज सोनकर के बंद मकान पर चोरों ने पर धावा बोल दिया. ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर ले गए. पड़ोसियों ने विधायक को चोरी की खबर दी तो उन्होंने भतीजे प्रदीप सोनकर को घर भेजा. विधायक के भतीजे ने शनिवार को इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया है.
बहराइच के बलहा विधानसभा से भाजपा विधायक सरोज सोनकर का इंदिरानगर के सेक्टर-9 में मकान है. भतीजे प्रदीप सोनकर के मुताबिक, उनकी चाची सरोज सोनकर पार्टी के काम से आठ सितंबर को राजस्थान गई थीं. घर पर ताला बंद था. शनिवार को उनके पड़ोसियों ने विधायक सरोज सोनकर को फोन कर जानकारी दी कि उनके मकान का ताला टूटा है. इस पर सरोज सोनकर ने तकरोही में रहने वाले अपने भतीजे प्रदीप को घर जाकर देखने के लिए कहा.
प्रदीप जब चाची के घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा था. अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था. चोर उनके घर से कीमती सामान चोरी कर ले गए थे. इंदिरानगर पुलिस ने छानबीन के बाद प्रदीप सोनकर की तहरीर पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
इंदिरानगर इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि ‘मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.