भाजपा सरकार ने ‘तुष्टीकरण’ के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित किया : सीएम योगी
मुरादाबाद और उसके बाद प्रतापगढ़ तथा जौनपुर, वाराणसी और गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि हम किसी एक वर्ग की तुष्टिकरण के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं। मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के पीतल उद्योग की चर्चा करते हुए कहा कि पहले यह मंदी के दौर से गुजर रहा था और कारीगर पलायन कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ अब मुरादाबाद का पीतल कारोबार अपने वैभव को दोबारा प्राप्त कर रहा है। उसकी वैश्विक पहचान बढ़ी है। उसका निर्यात बढ़ा है।’’ योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के शिल्पी व पद्मश्री विजेता दिलशाद हुसैन का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया; उनके हाथ की बनी कलाकृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर को भेंट की।
उन्होंने दावा किया कि विपक्ष की सरकारें जो 60 साल में नहीं कर पाई उसे केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने नौ साल में पूरा करके दिखाया है। कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘उत्तर प्रदेश किसी की जागीर नहीं है; अब उत्तर प्रदेश में कोई ‘माफिया राज’ नहीं है। कोई रंगदारी, फिरौती नहीं मांग रहा है। प्रदेश में आम आदमी सुरक्षित है, गुंडे माफिया जो पहले खुला घूमते थे अब गले में तख्ती लटका कर रहम की भीख मांग रहे हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि सरकार ने प्रदेश में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का वादा पूरा किया और गांव,सड़क और घरों से ‘अंधियारा’ दूर किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन का सिलसिला जारी है। आयुष्मान के तहत मुफ्त इलाज किया जा रहा है। निराश्रित, निर्धन असहाय लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिए जा रहे हैं। शौचालय बनवाए जा रहे हैं। उज्ज्वला योजना के तहत सभी घरों में रसोई गैस सिलेंडर पहुंचाए गए हैं।’’ योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में आयोजित जनसभा में विपक्षी दलों के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि आंवले के जरिये लोगों की सेहत सुधारने वाले प्रतापगढ़ के विकास को विपक्षी पार्टियों ने कुंद कर दिया था, जिससे आंवले की खेती बंद हो गयी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना नहीं यहां की पहचान ऑटो ट्रेक्टर लिमिटेड (एटीएल) को बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के बारे में कहा जाता था कि ‘ना सौ पढ़ा ना एक प्रतापगढ़ा’ यानी 100 पढ़े लिखों पर एक प्रतापगढ़ का व्यक्ति भारी पड़ता था, लेकिन उसकी पहचान को खत्म किया गया। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘यहां के विकास कार्यों को ठप कर दिया गया। यहां फिरौती की वसूली की जाने लगी थी, रंगदारी का धंधा शुरू हो गया था, व्यापारी परेशान थे तो बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं।’’ योगी ने कहा,‘‘ हमने तुष्टिकरण नहीं सशक्तिकरण पर ध्यान दिया है। प्रदेश के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है, इसलिए मैं डबल इंजन की सरकार के साथ ‘ट्रिपल इंजन’ को जोड़ने के लिए आप सभी से अपील करने के लिए आया हूं।’’
जौनपुर के बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित सभा में योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सकारात्मक भाव के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और प्रदेश के नौजवानों के सामने आज पहचान का संकट नहीं है,आज उनके हाथ में ‘तमंचा नहीं टैबलेट’ है। योगी ने कहा, ‘‘उप्र के शहर कूड़े के ढेर नहीं बल्कि स्मार्ट सिटी के तौर पर पहचाने जा रहे हैं। हमारे शहरों में शोहदों का आतंक नहीं है बल्कि सेफ सिटी के तौर पर उनकी पहचान बनी है। अब उत्तर प्रदेश के विकास पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं खड़ा कर सकता।’’ उन्होंने कहा कि दुनिया, भारत की तरफ और भारत उत्तर प्रदेश की तरफ उम्मीद की निगाह से देख रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी में कहा कि भाजपा की विजय पक्की है, इसमें किसी को जरा भी संदेह नहीं है। वाराणसी के मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी पर बाबा विश्वनाथ और प्रधानमंत्री का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि बीते नौ साल में काशी के साथ साथ पूरा देश बदल चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के प्रधानमंत्री मोदी के विजन को ही हमने मिशन मानकर उप्र में काम किया है। उन्होंने कहा कि काशी और उत्तर प्रदेश वासियों का सौभाग्य है कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारा प्रतिनिधित्व करते हैं। काशी अपने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए दुनिया में अपना प्रभाव बना रही है। गोरखपुर के टाउन हाल में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र, प्रदेश व नगर निगम में समान विचारधारा की सरकार के एक साथ कार्य करने से गोरखपुर में अभूतपूर्व विकास हुआ, सुरक्षा का वातावरण बना और लोगों की धारणा भी बदली।
योगी ने कहा कि गोरखपुर अब जाम, गंदगी, मच्छर-माफिया वाला शहर नहीं है, बल्कि इसकी पहचान सेफ व स्मार्ट सिटी के रूप में है। इस पहचान को और आगे ले जाने के लिए यहां फिर ट्रिपल इंजन सरकार का होना अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में पहले थोड़ी सी बारिश में जलभराव हो जाता था। आज सरकार जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान में जुटी है। तरकुलानी रेगुलेटर का ऐसा बनाया गया कि लगातार 72 घंटे की बारिश में भी एक इंच जलजमाव नहीं होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर की चर्चा आने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को यहां लखनऊ में पत्रकारों से कहा कि अभी मैं गोरखपुर गया था, वहां के लोग चिंतित हैं कि मेट्रो तो बनी नहीं और अब बारिश में नाव से चलना पड़ेगा। सपा प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘डबल इंजन की सरकार वालों के पास इतना भी दम नहीं था कि गोरखपुर में मेट्रो बना देते। इस बरसात में गोरखपुर के लोगों को नाव से चलना पड़ेगा।