विकसित संकल्प यात्रा की 1155 पंचायतों में पहुंचेगी 10 एलईडी बसें, सरकार की योजनाओं का करेंगी बखान, जानिये मामला
बाराबंकी। साल 2047 तक भारत को पूरी तरह विकसित करने के संकल्प के साथ सरकार गांव-गांव जाकर अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। वहीं विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्रों को मौके पर पंजीकरण कराकर लाभांवित करने को काम भी करेगी। इसको लेकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई 10 एलईडी बसे 26 जनवरी तक पूरे जिले की खाक छानेंगी।
1155 ग्राम पंचायतों में बसों रूट चार्ट के अनुसार तिथि तय कर दी गई है। इसका शुभारंभ भी बुधवार को प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने कर दिया है। सरकार गांव-गरीब, महिला व किसान को खुशहाल बनाने के साथ शिक्षा-स्वास्थ्य, जल और सुरक्षा के संकल्प के साथ काम कर रही है। इसको लेकर केंद्र व राज्य की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं धरातल पर आने से पात्रों को लाभांवित कर रही है।
हालांकि योजनाओं की सही जानकारी न होने से बहुतेरे पात्र इससे वंचित रह गए है। सभी को इसका लाभ मिले और जन-जन तक सरकार की योजना पहुंचे। इस संकल्प के साथ सरकार विकसित संकल्प यात्रा निकालने जा रही है। इसको लेकर शासन स्तर से बाराबंकी को 10 एलईडी बसों का आवंटन किया गया है।
इसमें से एक बस बुधवार को जिले में पहुंची तो प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर विकसित संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। जिले की 1155 ग्राम पंचायतों तक यह विकसित संकल्प यात्रा पहुंचनी है। इसको लेकर रूट चार्ट तैयार किया है। एक बस एक दिन में दो ग्राम पंचायतों को अच्छादित करेंगी।
ऐसे में 26 जनवरी पर सभी ग्राम पंचायतों तक इस यात्रा के पहुंचने का लक्ष्य है। एलईडी बस के साथ कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, दिव्यांग जन, ग्राम्य विकास, राजस्व, बैंकिंग, डूडा समेत सभी विभागों के प्रतिनिधि भी गांवों में पहुंचेगे।
यहां पर किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे तो पंपलेट का वितरण भी होगा। इसके साथ पात्र होने के बाद भी लाभ न पाने वाले पात्रों का मौके पर ही पंजीकरण कर योजनाओं से लाभांवित करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं 2047 तक भारत को विकसित करने का संकल्प दोहराया जाएगा।
विकसित संकल्प यात्रा सभी 1155 ग्राम पंचायतों में 26 जनवरी तक पहुंचेंगी। इसको लेकर शासन से 10 बसे जिले को आवंटित की गई है। बसों के साथ सभी विभागों के प्रतिनिधि ग्राम पंचायतों में तय समय-सारिणी के अनुरूप पहुंचेगी। जहां पर ग्रामीण, किसान व महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। छूटे हुए पात्रों का पंजीकरण कर योजनाओं से लाभांवित करेंगे। इसका शुभारंभ प्रभारी मंत्री के द्वारा करा दिया गया है। सभी विभागों से समन्वय बनाकर संकल्प यात्रा को सफल बनाने का प्रयास है।
श्रवण कुमार, उप कृषि निदेशक/ विभागीय नोडल अधिकारी, विकसित संकल्प यात्रा