उत्तर प्रदेशकुशीनगर
13 दिवसीय कृषि उद्यमी स्वालम्बन प्रशिक्षण संपन्न
ब्यूरो,कुशीनगर
कृषि उद्यमी स्वालम्बन योजना अन्तर्गत एग्री जॅक्शन (वन स्टाॅफ शाॅप) प्रशिक्षण का
मंगलवार को सेन्ट आरसेटी कुशीनगर के द्वारा 13 दिवसीय कृषि उद्यमी स्वालम्बन योजना अन्तर्गत एग्री जॅक्शन (वन स्टाॅफ शाॅप) के 12 प्रशिक्षार्थियों के प्रशिक्षण संपन्न हुआ |
परीक्षार्थियों को आर एन यादव ;निदेशक सेंट आरसेटीद्ध और उमा रमन पाण्डेय (विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विभाग, कुशीनगर) के द्वारा प्रशिक्षित किया गया |
उमा रमन पाण्डेय द्वारा बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत जितने लाभार्थी प्रशिक्षित किये गये है वे लोंग अपने-अपने ब्लाक में खाद् बीज भण्डार की दुकान खोल सकतें हैं दुकान खोलने के लिए इनको कृषि विभाग द्वारा लाइसेन्स भी दिलवाया जायेगा। इससे इनको एक रोजगार मिल जायेगा।
संस्थान के निदेशक द्वारा कृषि से सम्बन्धित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलू पर प्रकाश डाला गया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये प्रशिक्षण का समापन किये । जिसमें बैरिस्टर सिंह ;वित्तीय सलाहकार जयप्रकाश प्रजापति ;आरसेटी फैकल्टी एवं यासिर सिद्दीकी ;कार्यालय सहायक उपस्थित रहें।
इस दौरान निम्न प्रशिक्षार्थी ने अमित मिश्रा, अंजली कुशवाहा, भीम विश्वकर्मा, संदीप कुमार, अनिल कुमार कुशवाहा, दीपक ओझा, विनय कुमार गुप्ता, संजय सहानी, पुनीत कुमार शर्मा, विंकेश चैधरी, विकास किशन मौर्या प्रशिक्षण लिया ।