सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य को चुनौती देने के लिए सामने आईं 3 बहुएं, डिंपल बोलीं- जमीन से जुड़ी हैं पल्लवी पटेल
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ पहुंचा है। सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और पार्टी सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार किया। आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सपा गठबंधन का हिस्सा अपना दल की पल्लवी पटेल चुनाव मैदान में हैं और उनके खिलाफ उनकी बहन अनुप्रिया पटेल भी प्रचार प्रसार कर चुकी हैं और पिता के सिद्धांतों से खिलवाड़ का आरोप भी लगा चुकी हैं।
सपा ने झोंकी अपनी पूरी ताकत
डिंपल यादव ने सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार तीन बहुएं आपके बीच आई हैं। सिराथू की बहू पल्लवी पटेल, इलाहाबाद की बहू जया बच्चन और उत्तर प्रदूश की बहू मैं डिंपल यादव। केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए डिंपल यादव ने कहा कि सिराथू की जनता ने अपने बेटे को तो देख लिया उन्होंने धोखा दे दिया। इस बार सिराथू की बहू को जनता मौका देने वाली है। परिवार कैसे चलाना है और दुख दर्द क्या होता है वो जानती हैं। आप सब की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।
मा. पूर्व सांसद श्रीमती डिंपल यादव जी व मा. राज्यसभा सांसद श्रीमती जया बच्चन जी का सिराथू, कौशांबी में कार्यकर्ता सम्मेलन pic.twitter.com/EnJkIbVnzH
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 25, 2022
उन्होंने कहा कि पल्लवी पटेल जी जमीन से जुड़ी हैं आपके सम्मान के लिए जमीन पर तो बैठ जाएंगी लेकिन कभी स्टूल पर नहीं बैठेंगी। उन्होंने कहा कि किसान के दो बेटे होते हैं एक बेटा फौज में जाकर देश की सेवा करता है और दूसरा बेटा खेती करता है। भाजपा ने सेना की भर्ती नहीं निकाली तो एक बेटा सेना में जा नहीं सकता और दूसरा बेटा छुट्टा पशुओं से खेतों की चौकीदारी कर रहा है।
वहीं, जया बच्चन ने कहा कि मैं अपने आपको उत्तर प्रदेश की बड़ी बहू मानती हूं, डिंपल जी छोटी बहू हैं। अमिताभ जी यहां से चुनाव लड़े थे तब मैंने जनता से कहा था कि मुंह दिखाई में अपनी बहू को वोट दीजिए। अपनी बहू की लाज रख लीजिए अपने भैया की भी लाज रख लीजिए और पल्लवी पटेल जी को वोट दीजिए।