मुफ्त नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर में 700 व्यक्तियों की हुई जांच
482 को दिए जाएंगे मुफ्त चश्मा , लोगों ने की समाजसेवी सदाशिव मणि की प्रशंसा
पडरौना ,कुशीनगर
हर माह औसतन 1000 एवं वर्ष में लगभग 10000 लोगों की आंखों की जांच करा कर मुफ्त चश्मा उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ भाजपा नेता एवं समाजसेवी सदाशिव मणि त्रिपाठी के संयोजन में मुफ्त जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन नगर पालिका क्षेत्र पडरौना के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला अहिरौली दीक्षित में आयोजित हुआ। दिन में 11:00 बजे से आयोजित यह जांच शिविर शाम 4:00 बजे तक चला। इसका उद्घाटन विधायक सदर मनीष जायसवाल मंटू एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व देवी दयाल वर्मा ने फीता काटकर किया ।
विधायक श्री जायसवाल ने समाज सेवा के क्षेत्र में श्रीमणि के द्वारा किए जा रहे इस महत्वपूर्ण प्रयास की प्रशंसा की तथा कहा कि एक बड़े और महत्वपूर्ण संकल्प के साथ श्री त्रिपाठी ने यह आयोजन प्रारंभ किया है, निश्चित रूप से आम जनमानस को इसका बहुत ही फायदा पहुंचने वाला है।
अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने भी श्री त्रिपाठी कि द्वारा की जा रहे इस महत्वपूर्ण प्रयास की प्रशंसा करते हुए उनके संकल्प को एक बड़ा संकल्प को बताया। शिविर में आसपास के गांव के अलावा दूर-दूर से डॉग आंखों की जांच कराने पहुंचे 700 लोगों ने अपना पंजीकरण कराते हुए आंखों की जांच कराई डॉ पवन यादव एवं डॉ मुकेश गुप्ता के द्वारा लोगों की आंखों की जांच की गई और 482 लोगों को चश्मे की जरूरत देखते हुए सभी के पते तथा मोबाइल नंबर नोट किए गए ।आगामी 2 दिनों के बाद उन सभी के घर चश्मे पहुंचा दिए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल,प्रमुख विशुनपुरा विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, प्रमुख पडरौना आशुतोष सिंह बहुगुणा , एडवोकेट अशोक दीक्षित छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश चंद्र चतुर्वेदी पत्रकार अजीत दीक्षित एवं अजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य जन , आंखों की जांच कराने के लिए आए महिला पुरुष उपस्थित रहे।