अयोध्या: तीसरे पड़ाव पर ऋंगी आश्रम पहुंची 84 कोसी परिक्रमा यात्रा
अयोध्या। पौराणिक चौरासी कोसी परिक्रमा शुक्रवार को अपने तीसरे पड़ाव स्थल रामनगरी अयोध्या धाम के प्रथम द्वार में शुमार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर पहुंची। स्वागत रामजानकी मंदिर के महंत बाबा जगदीशदास के नेतृत्व में पुजारी महेंद्र कुमार, बाबा रामप्यारे दास सहित तमाम लोगों ने किया।
यात्रा में दो जत्थे चल रहे है। एक की अगुवाई धर्मार्थ सेवा संस्थान के बैनर तले महंत गयादास व दूसरे जत्थे की विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में है। इसकी अगुवाई हनुमान मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कर रहे है। श्रृंगी ऋषि आश्रम पर साधु संतों को जलपान कराया गया।
महंत गयादास ने बताया कि चौरासी कोसी परिक्रमा करने से सभी पापो का नाश हो जाता है। महंत गयादास के नेतृत्व में चल रही यात्रा रात्रि विश्राम कर अगले पड़ाव गोसाईगंज कस्बे के महादेवा घाट के लिए शनिवार को रवाना होगी। सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चल रही यात्रा शुक्रवार की शाम अगले पड़ाव स्थल महादेवा घाट के लिए रवाना हो गई।
उनके स्वागत, जलपान व भोजन की व्यवस्था महादेवा जीर्णोद्धार कमेटी द्वारा किया गया। श्रृंगी ऋषि आश्रम पर विनीत सिंह बिन्नू, उदयभान गुप्ता,ध्रुव गुप्ता, डाॅ दीपक गुप्ता, गजेंद्र पांडेय, सुशील सिंह,फूल सिंह। महादेवा घाट पर हनुमान प्रसाद,जय प्रकाश,ध्रुव बरनवाल आदि लोग मौजूद रहे।