मुजफ्फरनगर में चार हाथ-पैर वाले बच्चे ने लिया जन्म, सांस लेने में परेशानी पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती
मुजफफरनगर : जिले में चार हाथ और चार पैर वाले एक बच्चे का जन्म लेना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. सोमवार दोपहर मंसूरपुर निवासी इरफान के घर बच्चे का जन्म हुआ. शुरू में तो परिवार को लगा कि सबकुछ सामान्य है लेकिन कुछ घंटे बीतने के बाद ही नवजात को सांस संबंधी परेशानी शुरू हो गई. घरवाले उसे लेकर तुरंत बेगराज मेडिकल कॉलेज भागे, जहां से डॉक्टरों ने नवजात को मेडिकल कॉलेज मेरठ के लिये रेफर कर दिया.
घर में ही दाई ने कराया प्रसव
मेरठ मेडिकल कॉलेज के डॉ. नवरतन गुप्ता विभागाध्यक्ष बाल रोग विभाग ने बताया कि बच्चे के पिता से बातचीत की गई. इससे पता चला कि बच्चे के जन्म से पहले तीन बेटियां हैं. सभी बच्चों का प्रसव घर पर ही दाई ने कराया.घरवालों ने बताया है कि जन्म लेने के बाद नवजात की हालत सामान्य ही दिख रही थी. बाद में उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी.
नवजात की हालत फिलहाल स्थिर
डॉ. नवरतन गुप्ता ने बताया कि जब नवजात को मेडिकल कॉलेज मेरठ में भर्ती किया गया, तब उसे सांस लेने में दिक्कत थी. उसका उपचार किया जा रहा है. फिलहाल उसे नली के माध्यम से दूध दिया जा रहा है. फिलहाल नवजात की हालत स्थिर बनी हुई है. कहा कि इस प्रकार की विकृति जुड़वां बच्चे की जटिलता है . इसमें एक बच्चा तो पूरी तरह विकसित हो गया लेकिन दूसरे बच्चे का अपूर्ण विकास हुआ, जो एक में ही जुड़ गया है.
डॉक्टरों ने कहा- सर्जरी अभी नहीं
इधर पिता इरफान का कहना है कि इलाज से बच्चा पूरी तरह से सामान्य हो जाए, यही उनकी इच्छा है. कहा कि बच्चे का इलाज मेडिकल कॉलेज में हो जाए. बच्चे के अतिरिक्त अंगों को सर्जरी कर हटा दिया जाए. वहीं इस बारे में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की हालत पर नजर रखी जा रही है. अभी सर्जरी के विषय में कुछ कहा नहीं जा सकता. उसकी स्थिति सामान्य होने के बाद सर्जरी हो सकती है.