मुसलमानों की पवित्र यात्रा हज के लिए आंवला से हाजियों का जत्था हुआ रवाना
- आंवला चैयरमेन सैय्यद आबिद अली के द्वारा हाजियों को सफर ए हज की मुबारकबाद दी गयी
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। मुसलमान की जिंदगी का सबसे मुकद्दस सफर हज पर जाने वालों का सिलसिला जारी है। हज पर जाने के लिए आंवला से हाजियों का जत्था शनिवार को दिल्ली हज हाउस के लिये रवाना हुए। दिल्ली से वो 19 मई को हज के सफर के लिए उड़ान भरेंगे। आंवला की प्रसिद्ध बारह भुर्जी मस्जिद पर हज यात्रियों को विदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहाँ पहुँचे।
हज पर जाने वाले जायरीन से किसी ने गले लगकर तो किसी ने सर पर हाथ रखा कर दुआ की तलब की। अपनो की विदाई के वक्त कुछ लोगो के आँखे में आंसू भी छलक आये। हज के पवित्र सफर पर जाने वाले हज जायरीन को विदा करने के लिए आंवला व आसपास के शहर व गांवों के लोग वहा पहुंचे।
हज यात्रियों में आंवला के पूर्व नगर अध्यक्ष अफसर खां व उनकी पत्नी आफताब बेगम , वरिष्ठ अध्यापक सईद अहमद खान व उनकी पत्नी शबाना बी , पूर्व प्रशासनिक अधिकारी मसूद हुसैन आदि आजमीन दिल्ली हज हाउस के लिये रवाना हुए।
आंवला चैयरमेन सैय्यद आबिद अली ने घर जाकर हाजियों को सफर ए हज की मुबारकबाद दी और मक्का शरीफ और मदीने शरीफ में खुसूसी मदीने वाले को मेरा सलाम कहने की बात कही।
आंवला के युवा समाजसेवी डॉ शारिक बिन सईद ने हजयात्रियों से वार्ता कर सफर ए हज की मुबारकबाद दी, मदीने शरीफ पहुँचकर आका को हमारा सलाम कहना और मक्का शरीफ और मदीने शरीफ में खुसूसी मदीने वाले को मेरा सलाम कहना।
दुआओ में मुल्क व आवाम की सलामती, तरक्की, कामयाबी, आपसी प्रेम भाईचारे के लिये दुआ करना व सभी हजयात्रियों को गले मिलकर हज के मुकद्दस सफर की मुबारकबाद दी। वहा माजूद लोगो ने बताया डॉ शारिक बिन सईद हज यात्री सईद अहमद खान के बड़े बेटे है और वह जनवरी महीने में अपने पिता व अपने पूरे परिवार के साथ उमराह कर लौटे है।
वहा माजूद डॉ फिरोज खान, अफरोज खान ,यूसुफ खान , ऐश खान , मंसूर रफी, मो फराज ,मो कैफ ,विक्की खान ,असगर खान नईम खान अरशद खान, इस्लाम खान , यामीन खान , शोएब अहमद खान , साकिब बिन सईद ,अली अकबर खान, साहिल अदनान , फैजान उर्फ छुट्टन भाई , अंबर, मोइन खान ,आदि लोग ने मदीना शरीफ मक्का शरीफ में खुसूसी दुआ की गुहार की।