बस्ती : एक जुलाई से होगा एपीएन व नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया में अभ्युदय कोचिंग का संचालन
बस्ती। शहर के एपीएन पीजी कॉलेज व हर्रैया तहसील के नेशनल इंटर कॉलेज में नीट व जेईई की तैयारी के लिए एक जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण व मार्गदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि जेईई/नीट के लिए इण्टरमीडिएट में अध्ययनरत या उत्तीर्ण तथा सिविल के लिए स्नातक अंतिम वर्ष या उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं पात्र हैं।
अतः जिन छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं यथा-सिविल सेवा परीक्षा पीसीएस, जेईई, नीट इत्यादि के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करना हो, वे छात्र/छात्राएं कार्यालय जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर एवं नेशनल इण्टर कालेज हर्रैया, एपीएन पीजी कालेज बस्ती में संचालित अभ्युदय कार्यालय से 31 मई तक किसी भी कार्य दिवस में आवेदन प्राप्त/पूर्ण कर जमा कर सकते हैं। यह आवेदन शैक्षिक संस्थाओं के माध्यम से भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं।