अयोध्या: रक्षा लेखा विभाग के गेस्ट हाउस से एसी, एलईडी टीवी चोरी
अयोध्या। छावनी क्षेत्र स्थित भारतीय रक्षा लेखा सेवा विभाग के गेस्ट हाउस में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। गेस्ट हाउस से विंडो एसी, एलईडी टीवी, इन्वर्टर समेत अन्य सामान गायब मिला है। प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बताया गया कि डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के एचजी लाइन स्थित बंगला नंबर 23/03 में रक्षा लेखा विभाग का सरयू डीएडी नाम से गेस्ट हाउस है। भारतीय रक्षा लेखा सेवा के स्थानीय कार्यालय प्रभारी व सहायक नियंत्रक वीरेंद्र कुमार का कहना है कि कार्यालय के वरिष्ठ लेखा अधिकारी राकेश कुमार ने उनको सूचित किया कि गेस्ट हाउस में विंडो एसी नहीं दिख रहा। छानबीन की तो पता चला कि गेस्ट हाउस का ताला टूटा है।
तत्काल मामले की जानकारी कमांडेंट स्टेशन हेड क्वार्टर को देने के साथ पुलिस टीम के साथ पड़ताल की तो गेस्ट हाउस से तीन विंडो एसी, एक एलईडी टीवी, एक इन्वर्टर, एक इन्वर्टर बैट्री, दो बेडशीट, दो तकिया, एक तौलिया, एक सर्विस ट्रे गायब मिली। शिकायत पुलिस को दी गई है।
सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सहायक नियंत्रक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ गेस्ट हाउस में ताला तोड़ चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। कैंट थाना पुलिस को विवेचना और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।