उत्तर प्रदेशरायबरेली
रायबरेली: तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा, दी चेतावनी
रायबरेली। सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दर्जनों अधिवक्ताओं ने सदर तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूरे तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। जिला महामंत्री महासुख चौधरी ने बताया कि सदर तहसीलदार जब से तैनात हुए हैं तब से जरूरी कागजात, फाइलें, आय जाति निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों का निस्तारण नहीं कर रहे हैं।अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए अपना 13 सूत्रीय मांग पत्र भी सौपा और चेतावनी दी कि अगर अगर कार्यप्रणाली में सुधार ना हुआ तो आगे भी धरना जिला अधिकारी अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा।