3 घंटे तक मान मनौव्वल के बाद बेटी के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ परिवार, प्रशासन ने दिया ये भरोसा
उन्नाव में 2 महीने से लापता युवती के शव का आखिरकार अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद पीड़ित परिवार को समझा बुझाकर शाम को करीब 4 बजे शव का अंतिम संस्कार कराया. डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार और एसपी दिनेश त्रिपाठी जाजमऊ गंगा तट पर पहुंचे. उन्होंने मृतका के माता-पिता से बातचीत की. डीएम ने पीड़ित परिवार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के साथ ही मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का आश्वासन दिया. डीएम ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाए जाने का भी आश्वासन दिया. डीएम के समझाने के बाद आखिरकार मृतका के परिजन मान गए और बेटी के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए.
गंगा घाट पर हिंदू रीति रिवाज के साथ बेटी के मृतका के शव को दफनाया गया. वही मृतका के परिवार की सुरक्षा के लिए एसपी ने एडिशनल एसपी को निर्देश दिए हैं. डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि वह और पुलिस अधीक्षक साहब घाट पर पहुंचे हैं. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मृतका की मां और भाई से बात कर उनकी सुरक्षा की मांग की. पीड़ित परिवार का कहना है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने मामले में लापरवाही की. उन्होंने पीड़ित परिवार को जानकारी दी है कि प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि दूसरे आरोपी पुलिसकर्मियों के बारे में भी जांच की जा रही है.
पीड़ित परिवार को डीएम का आश्वासन
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मृतका की मां ने और भी मांगें प्रशासन के सामने रखी हैं, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है. जिलाधिकारी ने बताया कि मृतका के परिवार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट मे मुकदमा चलाए जाने की मांग की है. इसके लिए जल्द ही एप्लीकेशन दी जाएगी.
डीएम ने कहा कि वह चाहते हैं कि इस तरह के मामलों का निपटारा फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए तुरंत हो, जिससे समाज में एक संदेश जा सके. उन्होंने कहा कि लड़की के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश की कोशिश कर रही थी. इसके साथ ही उन्होंने ये बात भी स्वीकार की कि मामले में FIR लिखने जाने में देरी हुई. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक पर तत्काल कार्रवाई की गई हैं. उन्होंने कहा कि सीओ सिटी के बारे में भी एडिशनल एसपी जांच करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सीओ के स्तर पर भी लापरवाही हुई होगी तो उसके लिए भी कार्रवाई की जाएगी.
गंगा घाट पर युवती का अंतिम संस्कार
बता दें कि उन्नाव में दलित युवती के अपहरण और हत्या के बाद परिवार में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है.मृतका के माता पिता ने गंगा घाट पर बेटी का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. मृतका का पिता मुकेश कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने और मामले की सीबीआई जांच की मांग पर अड़ गए थे. साथ ही वह दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे थे. उनकी मांग थी कि मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई हो.
मृतका के पिता ने मामले में तत्काल कार्रवाई न होने पर पत्नी के साथ गंगा में कूदकर जान देने की धमकी प्रशासन को दी थी. इस मामले पर उन्नाव जिला प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई थी. करीब 3 घंटे तक पुलिस पीड़ित परिवार को बेटी के अंतिम संस्कार के लिए मनाती रही. मृतका का परिवार उनकी एक भी सुनने के लिए तैयार नहीं था.