नामांकन के बाद अनूप संडा बोले : उत्तर प्रदेश की राजनीति में घूम रहे छुट्टा सांड
सुलतानपुर। सुलतानपुर सीट से दो बार विधायक रहे अनूप संडा ने शनिवार को सपा के उम्मीदवार का नामांकन किया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राजनीति में जो छुट्टा सांड घूम रहे हैं वो उत्तर प्रदेश के बाहर खदेड़ दिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमनें आज चुनाव की शुरुआत स्वतंत्रा संग्राम सेनानी डॉ. लोहिया, शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करके की है ।
चंद्रशेखर आजाद का सपना था कि एक ऐसा भारत बने जिसमें जाति-धर्म और आर्थिक आधार का भेद न हो। हम लोग उसी आधार पर काम करते हैं। पूरे प्रदेश में अखिलेश यादव की लहर चल रही है। जिले की सीटों पर भाजपा की उम्मीदवार की घोषणा न होने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि भाजपा कौन सी रिसर्च कर रही है। फिर तंज कसते हुए कहा कि मुझे तो किसी ने बताया कि भाजपा किसी ऐसे विद्वान को खोज रही है जो शिव तांडव स्त्रोत का पाठ कर सके।
श्री संडा ने अपनी समाजसेवा की परंपरा पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें प्रमाण देने की जरूरत है। कोरोना कॉल में जब मेरा पूरा परिवार पॉजिटिव था और मैं जिला चिकित्सालय के अंदर बैठा हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना कॉल में जब शासन-प्रशासन व्यवस्था में पूरी तरह फेल था, जनप्रतिनिधि अपने घरों में छिपे बैठे थे, तब हम लोगों ने जनता के बीच में जाकर भोजन वितरण से लेकर ऑक्सीजन तक मुहैया कराया था।