संभल में अखिलेश का भाजपा पर हमला, बोले- जनता अब मन की नहीं, संविधान की बात सुनना चाहती है
संभल : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में संभल में मतदान होना है. रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा में पहुंचे. मुरादाबाद की बिलारी और कुंदरकी विधानसभा सीट संभल लोकसभा में आती है. अखिलेश ने कहा कि अब जनता मन की बात नहीं सुनना चाहती. अब संविधान की बात सुनना चाहती है. बाबा साहब ने जो एक वोट डालने का अधिकार दिया, उसको भी छीनना चाहती है भाजपा.
संभल में तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान होना है. जिसके लिए प्रचार प्रसार तेज हो गया है. संभल लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क शफीकुर्रहमान बर्क के पोते हैं, के लिए वोट मांगने सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे. अखिलेश ने बिलारी में जनसभा को संबोधित किया. जियाउर्रहमान बर्क कुंदरकी विधानसभा से सपा के विधायक है. बिलारी और कुंदरकी विधानसभा मुरादाबाद में आती है, लेकिन लोकसभा क्षेत्र संभल लगता है.
अखिलेश यादव ने कहा कि संभल के लोगों ने मन बना लिया है भाजपा की जो सबसे बड़ी हार होगी, वह यहां होगी. अखिलेश मोदी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि किसान की आय दोगनी नहीं हुई, नौजवानों को नौकरी नहीं दी, अब तो भाषा बदल गई है. यह भाषा हारने वालों की होती है. पिछड़ा, दलित आदिवासियों का सम्मान उन्होंने छीन लिया. जो संविधान उनको अधिकार देता है, उसको भाजपा छीनने की बात कर रही है.
इस चुनाव में लोग मन की बात नहीं सुनना चाहते. जनता संविधान की बात सुनना चाहती है. भाजपा ने संविधान से छेड़खानी करने का मन बना लिया है. यह संविधान बदलेंगे और एक वोट डालने का अधिकार भी छीन जाएगा. इसलिए देश की जनता भाजपा को हराने जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि मुकदमा उन लोगों पर भी होना चाहिए जो बड़े-बड़े मंचों से संविधान और देश की गंगा-जमुनी तहजीब, भाईचारे, हमारी मिलीजुली संस्कृति के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं. क्या चुनाव आयोग उनके खिलाफ भी कोई कार्रवाई करेगा.
हमने पिछले चुनाव में देखा कि बिजनौर, सहारनपुर और रामपुर में प्रशासन ने पुलिस लगाकर वोट छीन लिया था. कहा कि प्रियंका-राहुल गांधी अमेठी व रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. अच्छी बात है. हमको एक बात पता है समाजवादी पार्टी, पीडीए और इंडिया की सरकार बनने जा रही है.