अखिलेश ने इन्वेस्टर्स समिट पर उठाये सवाल, कहा- दिल्ली वालों ने CM योगी के सामने मुसीबत खड़ी कर दी
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर हैं। आज वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने काशीविश्वनाथ धाम में दर्शन किये। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने केंद्र सरकार ने मुसीबत पैदा कर दी है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर अखिलेश ने तंज कसा, उन्होंने कहा इससे क्या मिलेगा जब तक निवेशकों को जमीन, बिजली, पानी नहीं देंगे तो वो क्यों इन्वेस्ट करेंगे।
अखिलेश ने कहा कॉरिडोर बनने का जब निर्णय लिया गया तो समाजवादी पार्टी की सरकार थी और ये योजना हमारी थी। उन्होंने कहा सड़क,बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं तक देने में बीजेपी फेल हुई है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार केवल योजनाओं पर अपना ठप्पा लगा रही है। इन्वेस्टर समिट को लेकर अखिलेश ने कहा कि 33 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव अगर वास्तव में आये तो कम से कम वाराणसी के विकास के लिए 5 लाख करोड़ जरूर खर्चे जा सकते हैं। इस समिट के बहाने जनता को धोखा दिया जा रहा है।