अमेठीउत्तर प्रदेश
अमेठी पुलिस को इस 15 वर्षीय नाबालिक किशोरी की है तलाश।
आप सभी को सूचित किया जाता है कि हर्षिता उम्र करीब 15 वर्ष पुत्री ओम प्रकाश नि0 ग्राम नेवढ़िया थाना पीपरपुर जनपद अमेठी दिनांक 21.04.2022 से ग्राम नेवढ़िया थाना पीपरपुर से लापता है । जिस सम्बन्ध में थाना पीपरपुर पर मु0अ0सं0 47/2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर तलाश की जा रही है ।
गुमशुदा का विवरण/हुलिया-
गुमशुदा का नाम- हर्षिता पुत्री ओम प्रकाश
उम्र- 15 वर्ष
लम्बाई- 5 फुट
रंग गन्दुम, सामान्य चेहरा, आँख काली सामान्य, सलवार समीज पहने हुए ।
गुमशुदा के बारे में जानकारी मिलने पर निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी- 9454400427
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी -9454401977
क्षेत्राधिकारी अमेठी- 94544 01405
प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर- 94544 04350
प्रभारी मीडिया सेल अमेठी- 9454457919