गौरीगंज पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना।
गौरीगंज – आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी जनपद पहुंचे जहां पर सबसे पहले उन्होंने जनपद की सदर विधानसभा सीट 185 विधानसभा गौरीगंज के श्री रणंजय इंटर कॉलेज खेल के मैदान में पहुंचे । जहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया । गौरीगंज विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी चंद प्रकाश मिश्र मटियारी ने माल्यार्पण करते हुए अंग वस्त्र और गदा देकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सम्मानित किया । तत्पश्चात जेपी नड्डा वहां पर उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता का मंच से स्वागत किया। जेपी नड्डा ने कहा गौरीगंज के प्रसिद्ध लोदी बाबा, भाले सुल्तान शहीद स्मारक, मां भगवती के धाम को नमन करता हूं। मैं सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि आप लोग मत देने से पहले यह अवश्य सोचें कि पिछली पार्टी ने क्या किया है? बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो कहा वह किया हमारी पार्टी विचारधारा की पार्टी है। मैं चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी के लिए वोट मांगने आया हूं। हम वोट मांगने इसलिए आए हैं कि आप के 1 वोट से अच्छी सरकार बनेगी। सत्ता के आधार पर हमारी पार्टी ने देश और प्रदेश में विकास किया है बाकी सभी पार्टियां सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं। आज धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर भारत के नक्शे में हो गया। 156 कानून जम्मू कश्मीर में लागू हुआ जम्मू कश्मीर में एंटी करप्शन एक्ट लागू हो गया है अब दूध का दूध पानी का पानी होगा। मुलायम सिंह यादव ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी अब चंदन लगाने चले हैं । समाजवादी पार्टी ने मंदिर पर रोक लगा रखी थी लेकिन बीजेपी ने मंदिर का निर्माण करवाया । सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को हटाने की बात कही लेकिन सभी पार्टियां तुष्टीकरण की राजनीति कर रही थी । लेकिन बीजेपी और मोदी जी ने इच्छाशक्ति दिखाते हुए तीन तलाक के दम पर मुस्लिम महिलाओं को आजाद कर दिया। हमारा उद्देश्य है अमेठी और गौरीगंज का विकास हो लेकिन विपक्षी पार्टी से परिवारवाद का विकास करती हैं। जनसभा को संबोधित किया इस दौरान वह राहुल गांधी पर निशाना लगाना नहीं भूले उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में अगर आपने यहां पर राहुल की तरफ वाली उंगली दवाई होती तो यह हक आपको नहीं हासिल होता। कि आप यह कहते कि जम्मू-कश्मीर को अभिन्न अंग बनाने में आप का भी हाथ है। आज आप कह सकते हो क्योंकि आपने सही चुनाव किया था । 156 कानून जो जम्मू कश्मीर की धरती पर नहीं लगते थे आज वह लगने लगे हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी अब क्षेत्रीय पार्टी भी नहीं रही। अब यह भाई बहन की पार्टी बन गई है। लेकिन बीजेपी जनता की पार्टी है। उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया उत्तर प्रदेश में 59 मेडिकल कॉलेज हैं । एयरपोर्ट भी बन रहा है लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया पिछले 5 सालों में उत्तर प्रदेश दो नंबर पर आर्थिक स्थिति में पहुंच गया है। यह विकास है किसानों को मुफ्त बिजली देंगे सिंचाई के लिए नौजवानों को दो करोड़ लैपटॉप देंगे। पिछले 5 साल पहले प्रदेश के अंदर माफिया दन दना रहे थे आज योगी जी के राज में माफिया जेल में गुल्ली डंडा खेल रहे हैं।