बीजेपी के सदस्यता अभियान द्वारा समाजवादी पार्टी की कमर तोड़ते हुए बिना नाम लिए हुए सपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर बोला हमला।
186 विधानसभा क्षेत्र अमेठी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह अमेठी कस्बा स्थित दद्दन सदन कार्यालय में चलाया भाजपा सदस्यता अभियान। जिसमें अमेठी विधानसभा के कई बड़े चेहरों ने अपने सैकड़ों समर्थक के साथ पहुंच कर बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर संजय सिंह के नेतृत्व को समर्थन देते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस सदस्यता अभियान में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने अपने 76 समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसी के साथ भादर ब्लाक के सपा नेता एवं समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह ने 22 लोगों के साथ पहुंचकर सदस्यता ग्रहण किया। जिसमें कई ग्राम प्रधान बीडीसी शामिल है । यही नहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव तथा भारतीय किसान यूनियन भानु ग्रुप ने अपने तीन पदाधिकारियों के साथ बीजेपी का दामन पड़ा था। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी तथा अमेठी से तीन बार विधायक रही पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री महारानी अमिता सिंह ने उपस्थित रहकर बीजेपी परिवार में सदस्यों की संख्या बढ़ाई। इस मौके पर डॉ संजय सिंह ने बगैर नाम लेते हुए अप्रत्यक्ष रूप से सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अमेठी से विधायक गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ गैर पार्टी के लोग जब यहां पर विधायक बने और मंत्री बने तो उन्होंने अमेठी में क्या किया था? अमेठी की जनता यह भी नहीं भूली नही है । जब भी मैं अमेठी का प्रतिनिधित्व किया हूं हमेशा इस बात का ख्याल रखा हूं कि अमेठी की जनता को कोई भी गुंडागर्दी से त्रस्त ना कर सके, किसी का शोषण ना हो, किसी का भ्रष्टाचार का कोई कांड ना हो, किसी में कोई और भी असुरक्षा की बात ना हो । जो हमने पहले कायम किया था वही कायम करेंगे इस बात की मुझे खुशी है कि मेरी इस मुहिम में अमेठी की जनता मेरे साथ है।