जनसेवक के रूप में महाराज डॉ संजय सिंह बेजोड़ – डॉ अमीता सिंह
अमेठी – 16 फरवरी, बुधवार को पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ0 अमीता सिंह ने भादर ब्लाक के भादर न्यायपंचायत में जनसंपर्क किया। डॉ0 अमीता सिंह ने घोरहा बाजार, भादर, भावापुर, परसोइया, नरहरपुर, रतापुर, मंगरा, मवइया, नेवढ़िया, सवनगी गाँवों में लोगों से मुलाकात किया। इस दौरान डॉ0 अमीता सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यूपी सरकार ने योगी जी के नेतृत्व में हर तरह से विकास किया है। इसी सरकार ने 59 मेडिकल कालेज का निर्माण और संचालन किया, रायबरेली और गोरखपुर में एम्स का निर्माण और संचालन किया। आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन चुका है। 5 एक्सप्रेस वे और 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला यूपी पहला राज्य बना है। स्वच्छ भारत मे यूपी नम्बर 1 है। डॉ0 अमीता सिंह ने कहा कि चुनाव हम जीते हुए हैं अब आपके समर्थन से जीत का बड़ा मार्जिन ही प्राप्त करना शेष है। डॉ0 अमीता सिंह ने कहा कि मैंने विधायक रहते हुए क्षेत्र का चतुर्दिक विकास किया था। अबकी बार डॉ0 संजय सिंह को चुनने के लिए जब आप कमल निशान का बटन दबाएंगे तो आप दो जन सेवक स्वतः पाएंगे। जो आपके हर सुख-दुःख में आपके साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के सैंकड़ों समर्थक और स्थानीय उपस्थित रहे।