कानपुर में अमित शाह का मेगा रोड शो, घर-घर संपर्क के जरिए BJP के लिए मांगे वोट
उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. गृह मंत्री अमित शाह आज कानपुर की जनता के बीच पहुंचे. अमित शाह ने कानपुर में एक रोड शो किया. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रही. हाथों में बीजेपी का झंडा थामे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कानपुर के आर्यनगर में घर-घर संपर्क के दौरान बीजेपी के लिए वोट मांगे. इस दौरान हर तरफ जय श्री राम की गूंज सुनाई दी. बीजेपी समर्थकों ने अमित शाह के रोड शो के दौरान जमकर बीजेपी के समर्थन में नारे लगाए.
कानपुर के बजरिया चौराहे पर रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए. वहीं पुष्प वर्षा कर अमित शाह का शानदार स्वागत किया गया. घर-घर संपर्क अभियान के जरिए कानपुर की जनता से बीजेपी प्रत्याशियों (BJP Candidate) के समर्थन में वोटिंग की अपील की गई. वहीं रथ पर सवार अमित शाह ने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया. रोड शो के दौरान हाथों में पार्टी के झंडे थामे कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ दिखाई दी.
कानपुर में अमित शाह का रोड शो
#WATCH | Union Home Minister and BJP leader Amit Shah holds a road show in Kanpur.#UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/jBifG8PJLA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2022
‘घर-घर मुफ्त सिलेंडर पहुंचाएगी बीजेपी’
रोड शो के दौरान गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर कानपुर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए. रोड शो में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी अमित शाह के आस पास मौजूद रहे. खबर के मुताबिक गृह मंत्री की सुरक्षा में 10 इंस्पेक्टर, 50 एसआई, 5 एसीपी, 2 डीसीपी और 300 सिपाही तैनात किए गए थे.कानपुर से पहले अमित शाह ने औरैया में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की जनता से वादा किया कि अगर यूपी में बीजेपी फिर से सत्ता वापसी करती है तो होली के मौके पर घर-घर में मुफ्त गैस सिलेंडर पहुंचाए जाएंगे.
कानपुर में अमित शाह का भव्य स्वागत
विधानसभा चुनाव के बीच सभी दल लोक लुभावने वादे कर रहे हैं. बीजेपी भी इस मामले में बिल्कुल भी पीछे नहीं है. बीजेपी ने सत्ता वापसी पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा राज्य की जनता से किया है. औरैया में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के बाद अमित शाह कानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां की जनता से बीजेपी उम्मीदवारो के पक्ष में वोट देने की अपील की. कानपुर की जनता ने भी अमित शाह का शानदार स्वागत किया. उन पर खूब फूल बरसाए गए.