अमेठीउत्तर प्रदेश
मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत अमेठी में जनसुनवाई करेंगी महिला आयोग की सदस्य अनीता सचान।
अमेठी 30 मई 2022, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य तथा महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने हेतु 01 जून 2022 दिन बुधवार पी0डल्यू0डी0 गेस्ट हाउस अमेठी, तहसील अमेठी में मा0 महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनिता सचान द्वारा जनसुनवाई की जायेगी। इसके उपरान्त मिशन शक्ति फेज-4.0 के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं से सम्बन्धित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक ग्राम पंचायत जंगल रामनगर के पंचायत भवन में प्रातः 10.30 आयोजित जागरूयकता शिविर में प्रतिभाग करेंगी।