अनुप्रिया पटेल ने जीत की लगाई हैट्रिक, बनाया रिकॉर्ड
मिर्जापुरः मिर्जापुर लोकसभा सीट पर केंद्र सरकार में मंत्री और अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल जीत गई हैं. सपा प्रत्याशी रमेश चंद बिंद को हराया. अबतक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अनुप्रिया पटेल को 4,64,418 वोट और सपा के रमेश चंद्र 4,25,983 वोट मिले हैं.
केंद्र सरकार में मंत्री और अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल का गढ़ माने वाली इस सीट पर उन्होंने इतिहास बनाया है. एनडीए में शामिल अपना दल सोनेलाल पार्टी से अनुप्रिया पटेल ने तीसरी बार विजय प्राप्त कर जीत की हैट्रिक लगाई. जिसके बाद मिर्जापुर के संसदीय इतिहास में अनुप्रिया पटेल पहली प्रत्याशी बनीं जो तीसरी बार यहां से सांसद बनीं.
यहां से इंडिया गठबंधन सपा से रमेश चंद बिंद है जो बीजेपी को छोड़कर सपा से ताल ठोंक रहे हैं. बसपा से मनीष त्रिपाठी हैं. अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरवादी पीडीएम से दौलत सिंह पटेल मैदान में है. इन प्रत्याशियों के साथ 6 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है. सातवें चरण में इस सीट पर हुए मतदान में 19 लाख 6 हजार 327 मतदाताओं में से 55.31 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
बता दें कि अनुप्रिया पटेल ने 2019 लोकसभा के चुनाव 232,008 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत दर्ज की थी. अनुप्रिया पटेल को 591,564 वोट मिले थे, तो समाजवादी पार्टी के रामचरित्र निषाद को 359,556 वोट मिले थे. कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी को 91,501 वोट से संतोष करना पड़ा था.