अयोध्या: अराजक तत्वों ने ढहाई प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल
पूराबाजार, अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र पूराबाजार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादीपुर में निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल की 30 मीटर दीवार अराजकतत्वों ने गिरा दिया। प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादीपुर की प्रधानाध्यापिका सविता यादव ने बताया कि विद्यालय में शासन की अतिमहत्वपूर्ण योजना काया- कल्प के अन्तर्गत बाउन्ड्री वाल के निर्माण का कार्य चल रहा है। सात फरवरी को विद्यालय के उत्तर तरफ की बनी लगभग 30 मीटर दीवार अराजक तत्वों द्वारा गिरा दिया गया।
जिसकी लिखित शिकायत चौकी प्रभारी पूरा से की गई थी। कोई कार्रवाई न होने से 13 फरवरी को प्रधानाध्यापिका जब विद्यालय पहुँची तो देखा कि विद्यालय के दक्षिण पूर्व की तरफ रोड से लगा हुआ करीब 45 मीटर बीम अराजक तत्वों द्वारा गिरा दिया गया था।
उन्होंने बताया बार-बार इस तरह की घटना हो रही है जिससे बाउन्ड्रीवाल का निर्माण नहीं हो पा रहा है। चौकी प्रभारी पूरा रामप्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी है। अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। शीघ्र ही पकड़ कर उचित कार्रवाई की जाएगी।