अयोध्या: क्षुब्ध कर्मियों ने किया विकास भवन का घेराव, आरोपी प्रधान पति पर कार्रवाई की मांग
अयोध्या। मवई ब्लाक में मंगलवार को एक गांव की प्रधान के पति की ओर से ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई के मामले में कर्मचारियों ने बुधवार को विकास भवन का घेराव किया। क्षुब्ध कर्मचारियों ने आरोपी प्रधान पति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते जमकर नारेबाजी की।
बुधवार की दोपहर जनपद के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी विकास भवन पहुंच गए। मुख्य प्रवेश द्वार पर नारेबाजी करते हुए मंगलवार की घटना पर गहरी नाराज़गी जाहिर की। कर्मियों ने आरोपी प्रधान पति योगराज यादव की गिरफ्तारी की मांग की और गिरफ्तारी न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। इसके अलावा कहा है कि यदि कोई कार्रवाई नहीं होती तो तीन फरवरी से जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
बता दें कि मवई ब्लॉक के सिपहिया कोटवा गांव की प्रधान के पति योगराज यादव ने मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी विजय की पिटाई कर दी थी। जिसे लेकर पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट भी दर्ज की जा चुकी है। वहीं मवई संवाददाता के अनुसार प्रधान भी इस मामले को लेकर लामबंद हो रहे हैं। ब्लाक प्रधान संघ की आपात बैठक बुलाई गई है।