बहराइच: सफाईकर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, कहा- पंचायत सेवक का दिया जाय नाम, सौंपा सात सूत्रीय मांगपत्र
बहराइच। कलेक्ट्रेट में सोमवार को उत्तर प्रदेश पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सफाई कर्मी पदनाम पंचायत सेवक करने ग्राम प्रधान के नियंत्रण से मुक्त और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। शहर के कलेक्ट्रेट में सोमवार को उत्तर प्रदेश पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष भोपाल शरण सिंह की अगुवाई में सभी ने धरना शुरू कर दिया। धरना दे रहे जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायती राज के अधीन कार्य करने वाले ग्रामीण सफाई कर्मियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाया जाए।
महामंत्री तरुण मिश्रा ने कहा कि सफाई कर्मियों को पदोन्नति करने, 1900 ग्रेड पे देने, चयन प्रक्रिया में 20 प्रतिशत पदोन्नति के प्रक्रिया सुरक्षित करने की मांग की। इसके अलावा सभी ने सफाई कर्मियों को पदनाम पंचायत सेवक देने, प्रधान के नियंत्रण से मुक्ति और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर सभी ने धरना दिया।
प्रदर्शन के बाद सभी ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को दिया। इस दौरान संरक्षक संजय मिश्रा, मंडल महामंत्री आनंद सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्याय अनूप कुमार मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष राम कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, खगेश कुमार, फिरोज अहमद, राजेश सिंह, रामनारायण, रामगोपाल यादव, अमेरिका प्रसाद समय सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे।