बाराबंकी: सपा विधायक का आरोप- प्रशासन ने साजिशन हराया हमारे उम्मीदवार को चुनाव
बाराबंकी। जिला पंचायत सदस्य सिरौली गौसपुर तृतीय के लिए हुए उपचुनाव में प्रत्याशी रही नगमा बानो को भाजपा के दबाव में प्रशासन द्वारा चुनाव हराये जाने का आरोप सपा विधायक ने लगाया। इस संबंध में विधायक फरीद महफूज किदवई ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त व राज्य निर्वाचन आयोग से पत्र लिखकर मामले की गंभीरता से अवगत कराया। लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि नगमा बानो अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा सिंह से मतगणना के अंतिम दौर तक आगे चल रही थी।
पत्र में यह भी कहा गया है कि मतगणना की अंतिम पेटी खुलने पर वह चुनाव जीत चुकी थी। लिखे गए पत्र में विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी बीच अधिकारियों कर्मचारी व पुलिस बल द्वारा मतगणना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल जानबूझकर पैदा कर दिया गया और नगमा बानो के साथ -साथ अन्य प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं को जबरन मतगणना स्थल से बाहर कर दिया गया।
इसी बीच अधिकारियों ने सीमा सोनी जो की भाजपा उपाध्यक्ष मनोज सोनी की पत्नी है मंत्री विधायक व जिला अध्यक्ष के दबाव में आकर विधि विरूद्ध प्रशासन ने सीमा सोनी को विजयी प्रत्याशी घोषित कर दिया। सपा विधायक ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों कर्मचारियों व पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के दबाव में नगमा बानो को चुनाव जानबूझकर हराया गया। पत्र के माध्यम से विधायक फरीद महफूज किदवई ने राज्य निर्वाचन आयोग से मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।