बाराबंकी : भाजपा को वोट न देने की दिलाई थी कसम, केस दर्ज
बाराबंकी। अस्पताल में तैनात एएनएम ने गांव की आशाबहुओं और कर्मचारियों को भाजपा को वोट नहीं देने की कसम दिलाई। मामला पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने ग्राम चौकीदार की तहरीर पर एएनएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विकासखंड बंकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाटा बरौली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एएनएम सेंटर मौथरी में तैनात एएनएम परविंदर कौर ने करीब चार-पांच दिन पूर्व एएनएम सेंटर में आशा बहुओं और कर्मचारियों को इकट्ठा कर भाजपा को वोट नहीं देने की कसम दिलाई थी और लोगों के बीच घृणा की भावना फैलाई थी।
जिसका कुछ कर्मचारियों द्वारा विरोध भी किया गया था और भाजपा को वोट न करने की कसम कई दिनों से गांव में धुएं की तरह फैल रही थी। इस घटना को लेकर कर्मचारियों तथा ग्रामीणों के बीच काफी रोष व्याप्त है। ग्राम चौकीदार का आरोप है कि इस घटना को लेकर चुनाव में बाधा भी उत्पन्न हो सकती थी। पुलिस ने ग्राम चौकीदार अयोध्या प्रसाद की तहरीर पर एएनएम परविंदर कौर के खिलाफ चुनाव को प्रभावित करने, सरकार के नियमों का उल्लंघन करने, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया का कहना है कि चौकीदार की तहरीर पर एएनएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।