उर्स-ए-रज़वी पर राधिका सुपर स्पेशिलिटी एण्ड एडवांस ट्रामा सेन्टर द्वारा लगाया गया निःशुल्क मेगा हैल्थ कैम्प।
- ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। 10 हजार से अधिक जायरीनों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां बांटी गयी।
उर्स -ए- रज़वी के अवसर पर दिनांक 30 अगस्त एवं 31 अगस्त को राधिका सुपर स्पेशिलिटी एण्ड एडवांस ट्रामा सेन्टर द्वारा निःशुल्क मेगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर दस हज़ार से अधिक जायरीनों
का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया तथा निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। उर्स-ए- रज़वी पर आये सभी जायरीनों को राधिका ग्रुप ऑफ हाँस्पिल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 प्रतीक गंगवार द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं तथा सभी अकीदतमंदों का इस्तकबाल किया गया।उर्स में डॉ0 अनीस अहमद खान के निर्देशन में मेगा हैल्थ कैम्प का संचालन किया गया। हैल्थ कैंप का उद्घाटन डॉक्टर अनीस अहमद खान, (नोडल ऑफीसर/ ई०एम०ओ०) द्वारा किया गया।दो दिन तक चले इस उर्स ए रज़वी में दोनों दिन डॉक्टर साहिल फारूकी, डॉ० वसीम वारसी, डॉ0 जावेद, डॉ० आसिफ द्वारा दिन रात जायरीनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।गौरतलब है कि डॉ० प्रतीक गंगवार प्रतिवर्ष उर्स-ए-आला हजरत के अवसर पर राधिका अस्पताल के चिकित्सकों को भेजकर मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन करते हैं तथा उर्स के प्रारम्भ से लेकर समापन तक निःशुल्क औषधियां आदि वितरित कराते है।उर्स मे मेगा हैल्थ कैम्प संचालन में डॉ० प्रतीक गंगवार (एम० डी०, राधिका ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल) ,डॉ० ए.ए. खान ई० एम०ओ०/ नोडल ऑफीसर, साहिल फारूकी (मार्केटिंग मैनेजर) डॉ० वसीम बारसी (ई०एमओ डॉ० जावेद व डॉ० आसिफ (आर० एम.ओ.)आदि का विशेष योगदान रहा।