बस्ती: शालिग्राम शिला का हुआ स्वागत, लगे जय श्रीराम के नारे
बस्ती। जिले में बुधवार को शालिग्राम शिला की यात्रा के प्रवेश पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया और जय श्रीराम के नारे लगाये। सनातन धर्म के विद्वान पंडित विशंभर प्रसाद ने बताया कि शालिग्राम शिला का इंतजार राम की नगरी अयोध्या में जोर शोर से हो रहा था। नेपाल के पोखरा से चली शालिग्राम शिला यात्रा बस्ती पहुंचने पर यहां के श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया।
शहर के हड़िया चौराहे से लेकर पटेल चौक होते हुए टोल प्लाजा तक श्रद्धालु जगह जगह पुष्प- माला से शालिग्राम शिला का पूजन अर्चन करते दिखायी पड़े। इस दौरान पूरा राजमार्ग जय श्रीराम के नारे से गूंजता रहा। पूजन अर्चन के बाद शिला अयोध्या के लिए यात्रा रवाना हो गयी। इस दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे।
गौरतलब है कि शालिग्राम शिला नेपाल से अयोध्या ले जाई जा रही है। जहां इस शिला से प्रभु राम की मूर्ति को ढाला जाएगा। शालिग्राम पत्थर को देशशिला भी कहा जाता है। नेपाल की काली गंडकी नदी से मिले करीब छह करोड़ साल पुराने दो विशाल शालीग्राम पत्थरों से भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप की मूर्ति और माता सीता (जानकी) की मूर्ति बनाई जानी है। रामलला की मूर्ति पांच से साढ़े पांच फीट की बाल स्वरूप की होगी।