प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए किया गया कार्यक्रम का आयोजन
बस्ती -शुक्रवार को ब्लॉक परिसर कुदरहा में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लाभार्थियों को प्राप्त धनराशि में मानक के अनुसार आवास बनाने के तरीके बताए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे व विशिष्ट अतिथि डीआरडीए के परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे ने कहा कि आवास मानक में बनवाए तभी सरकार द्वारा दिए गए धनराशि में बन पाएगा। अधिकांश लाभार्थी भवन का निर्माण बहुत बड़ा करते हैं जिसमें धन नीव में ही खर्च हो जाता है और निर्माण कार्य बाधित हो जाता है। विशिष्ट अतिथि डीआरडीए के परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने कहा कि 1256 आवाज आया है जिसमें 796 लाभार्थियों के खाते में पहले किस्त पहुंच गयी है। बचे हुए आवास की लिस्ट जाने वाली है। हर हाल में सभी लाभार्थियों को 31 मार्च तक आवास पूर्ण कर लेना है। इन लाभार्थियों को शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन और बिजली कनेक्शन निशुल्क मिलेगा। साथ में 90 दिन की मजदूरी भी दी जाएगी। आप सभी लाभार्थी ब्लॉक में बने मॉडल आवास को देख ले उसी अनुरूप ही निर्माण कार्य कराएं। आवास के लाभार्थियों से किसी प्रकार की अवैध वसूली ना की जाए। यदि प्रकाश में आता है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी। एसडीएम व प्रभारी खंड विकास अधिकारी आशुतोष तिवारी ने आए हुए अतिथियों व लाभार्थियों का स्वागत किए।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, दीपक श्रीवास्तव, रामप्रकाश यादव, रमेश चौधरी, राजेश यादव, पंकज पांडे, सदरुद्दीन, अजय पाल, जयेंद्र लाल, गोरखनाथ यादव, महेंद्र यादव, अजीत सिंह, शैलेंद्र राव, अजय कुमार, शैलेंद्र मणि सहित तमाम लाभार्थी व कर्मचारी मौजूद रहे।