सहारा में जमा धन का भुगतान कराने, गन्ना मूल्य बढाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन आम आदमी पार्टी ने डीएम आवास से कलेक्ट्रेट तक निकाली पद यात्रा
बस्ती । आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी आवास से उनके कार्यालय तक पद यात्रा निकालकर सहारा कम्पनी में डूबे खाताधारकों का धन उपलब्ध कराने, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराकर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य 450 रूपया प्रति क्विंटल किए जाने की मांग किया।राष्ट्रपति को सम्बोधित 2 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
पार्टी जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद ने कहा कि बस्ती जनपद के हजारों लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ सहारा में अपना धन जमा किया था कि बच्चों की पढाई, बेटी की शादी, बीमारी आदि में काम आएगा। लोग कई वर्षो से सहारा में जमा धन वापस लेने के लिए उनके कार्यालयों पर दौड़ रहे हैं किन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार हस्तक्षेप कर सहारा में डूबे धन को वापस दिलाया जाय। कहा कि सरकार किसानों की आय दो गुना करने की बात करती है, किन्तु उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई, वाल्टरगंज चीनी मिल वर्षो से बंद है। गन्ना किसानों, श्रमिकों का बकाया धन नहीं दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी इन सवालों को लेकर संघर्ष जारी रखेगी।
पद यात्रा और ज्ञापन सौपने वालों में चन्द्रभान कन्नौजिया, फिरदौस अहमद, मनोज जायसवाल, डा. रामसुभाष वर्मा, मिथलेश भारती, रामसजन सूर्यबंशी, डा. मुन्नर प्रसाद, रोहित अग्रहरि, छोटेलाल, रवि अग्रहरि, शिव बचन, मनोज कुमार, राकेश जायसवाल, राकेश, जेपी जायसवाल आदि शामिल रहे।