बस्ती

संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला 8 वर्षीय मासूम का शव

बनकटी- लालगंज थाना क्षेत्र के भुवनी गांव के पूरब एक छोटे से तालाब में 8 वर्षीय बालिका का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना पर लालगंज पुलिस व फोरेंसिक टीम समेत अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गए । भुवनी निवासी इंदल राजभर की बेटी पूर्वी के चचेरे भाई सूरज की शनिवार की देर शाम सन्तकबीरनगर जिले में बारात गई थी । बारात जाने के बाद घर की महिलाओं द्वारा विवाह उत्सव मनाया जा रहा था । इस दौरान पूर्वी वहां मौजूद थी लेकिन कुछ देर बाद वह घर पर नहीं दिखी तो स्वजनों ने खोजबीन शुरू कर दी । पूरी रात स्वजनों समेत मुहल्ले वासियों द्वारा खोजबीन का दौर चला लेकिन कहीं भी पता नहीं चला । रविवार की सुबह ढूंढने निकले लोगों में एक छोटे से बच्चे प्रिंस की नजर तालाब में कीचड़ से लथपथ एक शव पर पड़ी । प्रिंस के शोर मचाने पर लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंचे लालगंज थानाध्यक्ष महेश सिंह व महसों चौकी इंचार्ज सूर्यभान यादव समेत जिले के अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । तथा पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई और दोनों टीमें जांच पड़ताल में जुट गई ।
थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा ।

Zee NewsTimes

Founded in 2018, Zee News Times has quickly emerged as a leading news source based in Lucknow, Uttar Pradesh. Our mission is to inspire, educate, and outfit our readers for a lifetime of adventure and stewardship, reflecting our commitment to providing comprehensive and reliable news coverage.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button