ग्लैण्डर मशीन से आलमारी काटकर नकदी ले उड़े चोर
बनकटी- बस्ती – लालगंज थानाक्षेत्र के बस्ती महुली मार्ग पर स्थित महादेवा पुलिस चौकी के पश्चिम करीब दो सौ मीटर दूर स्थित एक लोहे की दुकान को रविवार की रात अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया और दुकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखा सत्तरह हजार छः सौ रुपये निकाल ले गए । सूचना पर हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे लालगंज थानाध्यक्ष महेश सिंह व महादेवा चौकी इंचार्ज राजेश गुप्ता ने बारीकी से घटना की जांच के बिंदुओं की जांच कर जीतेन्द्र विश्वकर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया । थानाक्षेत्र के सोहिला निवासी जीतेंद्र विश्वकर्मा महादेवा चौराहे से पश्चिम किराए के एक मकान में लोहे का फाटक,शटर,ग्रिल,जंगला आदि लोहे का सामान बनाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं । जितेंद्र ने बताया कि रविवार को ग्राहकों से 17 हजार 6 सौ रुपये मिला था जिसे बैंक बन्द होने के कारण बैंक में जमा नहीं कराया जा सका और दुकान में ही एक आलमारी में रखकर शाम को घर चला गया । सोमवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा देख दंग रह गया । दुकान के अंदर जाने पर देखा तो आलमारी ग्लैण्डर मशीन द्वारा तीन तरफ से कटा हुआ था जिसमें रखा रुपया गायब था ।जिसे देख उसके होश उड़ गए ।
लालगंज थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर दिया जाएगा ।