थाना परसरामपुर के क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के उपर फायरिंग करने वाले अभियुक्त को 15 घण्टे के अंदर पुलिस ने किया मुठभेड़- मुठभेड़ में परसरामपुर पुलिस टीम, एसओजी टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती। जनपद के थाना परसरामपुर के क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के उपर फायरिंग करके भागने वाले पंजीकृत अभियुक्त शिवम सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी निवासी ड़री बाबू थाना परसरामपुर थाना परसरामपुर में मंगलवार की सुबह 4.30 बजे पंचमुखी चौराहा भेदूगँवा गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। अपराधी शिवम सिंह ने अपने तमंचे से जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया जिसमें गोली का0 विजय यादव के दाहिने बाजू को रगड़ती हुई निकल गयी । वही पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया। जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी जिससे अभियुक्त नीचे गिर गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद मोवाइल फोन बरामद किया गया। दोनों घायलों को ईलाज हेतु सीएचसी परसरामपुर भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना परसरामपुर पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना की पूरी जनकारिया इस प्रकार है-
सोमवार को समय 02.30 बजे दिन मे हरीगाँव में बुर्का पहनकर अपने साथी जो अपना मुँह गमछे से बाँधा था के साथ मिलकर ग्राहक सेवा केन्द्र विरेन्द्र कम्प्यूटर एव ग्राहक सेवा केन्द्र हरीगाँव पर आकर पैसा निकालने के लिए पूछा तो ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक विरेन्द्र राजभर पुत्र रामधीरज उर्फ जंगली निवासी हरिगाँव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती से कुछ बातो को लेकर वार्तालाप करने लगे थे, इसी बीच अवधेश पाण्डेय नामक व्यक्ति उसके दूकान की तरफ आ गये जिन्हे वे सब धमकाते हुए बोले कि यहाँ से भाग जाओ तब अवधेश पाण्डेय ने कहा कि क्यो भाग जाऊँ । तब अभियुक्त शिवम सिह उर्फ प्रियांशु सिह द्वारा अवधेश पाण्डेय को डराने की नियत से अपने पास रखे अवैध पिस्टल से उन पर फायर कर दिया जो बच गये तथा ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक विरेन्द्र राजभर के पैर मे भी गोली मार दिये थे जिसके सम्बंध में थाना परसरामपुर में कई गंभीर धाराओं में पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
प्र0नि0 परसरामपुर रामेश्वर यादव, व0उ0नि0 श्याम मोहन त्रिपाठी थाना परसरामपुर, उ0नि0 गजेन्द्र प्रताप सिंह एसओजी टीम प्रभारी, उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 उमेश चन्द्र वर्मा थाना परसरामपुर, उ0नि0 शशिकांत प्रभारी सर्विलांस सेल,
हे0का0 सुधीर शर्मा,का0 धीरज यादव, का0 अरविन्द कुमार, का0 रमेश चौहान व का0 धर्मेन्द्र कुमार स्वाट टीम, हे0कां0 अनंत यादव,कां0 शाजीद जमाल,कां0अभिषेक सिंह एसओजी, हे0का0 दिग्विजय सिह, हे0का0 हेमन्त सिह, हे0का0 विनोद यादव, हे0का0 भगवान दास थाना परसरामपुर, कां0 विजय यादव, कां0 देवेन्द्र निषाद,का0 शिव यादव,का0 विन्द्रेश साहनी.का0 धननंजय चौधरी, हे0का0 सतेन्द्र कुमार सर्विलांस सेल मौजूद रहे।