उत्तर प्रदेशचित्रकूटराज्य
बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में हुआ बड़ा हादसा… आतिशबाजी के पैनल में विस्फोट, दो की मौत व दो गंभीर
चित्रकूट। चित्रकूट इंटर कॉलेज में हो रहे बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। मैदान में लगी आतिशबाजी में उस समय विस्फोट हो गया, जब वहां कुछ लड़के टहल रहे थे, लड़कों का पैर तार में फंसने से शार्ट सर्किट हो गया।
जिससे आतिशबाजी के एक पैनल में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतनी तेज था की वहां टहल रहे तीन लड़के करीब 40 से 50 फुट ऊपर उछल गए और बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में जा गिरे।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने दो की मौत की पुष्टि की है, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दो घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है। डीएम, एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।