उत्तर प्रदेशलखनऊ
ढाई लाख घूस लेने के मामले में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, जेई, एसडीओ और एक्सईएएन सस्पेंड
लखनऊः बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी समेत चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. इन चारों पर 2.40 लाख रुपए घूस लेने का आरोप है. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगारोत ने अधिशासी अभियंता दुर्गेश यादव को निलंबित करते हुए मुख्य अभियंता वितरण बरेली क्षेत्र द्वितीय बरेली से संबद्ध कर दिया. उतरेठिया के उपखंड अधिकारी राजेश कुमार को मुख्य अभियंता वितरण अयोध्या क्षेत्र से संबद्ध किया जबकि अवर अभियंता जितेंद्र कुमार मिश्रा और शिव प्रसाद मिश्र को मुख्य अभियंता वितरण देवी पाटन क्षेत्र गोंडा से संबद्ध कर दिया.