Amitabh Bachchan: शूटिंग के दौरान घायल हुए बिग बी, अखिलश यादव ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
लखनऊ। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज सुबह हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। इसके बाद वह शूटिंग रोक मुंबई वापस चले गए। बिग बी के घायल होने की खबर मिलने के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलश यादव ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
अमिताभ बच्चन जी के शूटिंग के दौरान आई चोट से जल्द ठीक और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व पुन: सक्रिय होने की कामना।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 6, 2023
उन्होंने ट्वीट में लिखा है- अमिताभ बच्चन जी के शूटिंग के दौरान आई चोट से जल्द ठीक और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और पुन: सक्रिय होने की कामना।
प्रयागराज के गौरव, सदी के महानायक, महान अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन जी के शूटिंग के दौरान घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है।
मैं प्रभु श्रीराम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।@SrBachchan pic.twitter.com/B59miNNSEz
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 6, 2023
इसके अलावा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, प्रयागराज के गौरव, सदी के महानायक, महान अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन जी के शूटिंग के दौरान घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। मैं प्रभु श्रीराम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।