सनातन संस्कृति को मजबूती दे रही भाजपा सरकार: ब्रजेश पाठक
- निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिता कर डबल इंजन की सरकार को करें मजबूत -पाठक
- -चित्रकूट समेत बुंदेलखंड की सभी निकायों में होगी भाजपा की ऐतिहासिक जीत -आर के सिंह पटेल
- -चित्रकूट के चतुर्दिक विकास के लिए निकायों में बनायें भाजपा की सरकार – नरेंद्र गुप्ता
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने को बेताब भाजपा ने पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। बुधवार को चित्रकूट आये उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने चित्रकूट को अपनी लीलाओं में अभूतपूर्व स्थान दिया है। सपा-बसपा सरकार ने डकैतों,गुंडों-माफियाओं को संरक्षण देकर बुंदेलखंड को आतंक का गढ़ बनाने का काम किया। जब से देश और प्रदेश में मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार बनी बुंदेलखंड और चित्रकूट का चहुमुखी विकास हो रहा है। अयोध्या और काशी की तर्ज पर चित्रकूट को भी सरकार अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का काम रहीं है।
उपमुख्यमंत्री ने निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को ऐतिहासिक जीत दिलाकर डबल इंजन की सरकार को मजबूत करने का आम जनमानस से आह्वान किया। बुधवार को मुख्यालय के पुरानी कोतवाली परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि चित्रकूट विश्व प्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ है। सपा-बसपा सरकार में इसकी आतंक के पर्याय के रूप में पहचान थी। केंद्र और प्रदेश में जब से मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार बनी है। बुंदेलखंड और चित्रकूट का अभूतपूर्व चहुमुखी विकास हुआ है। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण का शुभारंभ करने के साथ-साथ मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्य स्वरूप देने का काम किया है। आज गोवा से ज्यादा पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन को आ रहे है। मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में कॉरिडोर बनने से पर्यटन को बढावा मिला है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा किशन कन्हैया की नगरी है।लाखो लोग बांके बिहारी के दर्शन कर उनका आर्शीवाद लेने आते है।मथुरा का चहुमुखी विकास भी सरकार के एजेंडे में है। मथुरा को दुनिया का भव्य पर्यटक स्थल बनाकर भाजपा सरकार सनातन संस्कृति को मजबूती देेने का काम करेेगी। भगवान श्रीराम की तपोभूमि के विकास का रोडमैप बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट में भगवान श्री कामतानाथ के दर्शन को लाखों लोग आते है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और एयरपोर्ट से जोडकर डबल इंजन की सरकार ने चित्रकूट को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का काम कर रहीं है।
सम्बोधन के अंत में उन्होंने निकाय चुनाव में चित्रकूट नगर पालिका से लडे रहे नरेंद्र गुप्ता,नगर पंचायत राजापुर से उम्मीदवार संजीव मिश्रा,मऊ से उम्मीदवार अमित द्विवेदी और मानिकपुर से बिटटी कोल समेत सभासद पद के सभी भाजपा उम्मीदवारों को ऐतिहासिक जीत दिलाकर मोदी-योगी सरकार को मजबूत करने का आह्वान किया।
वहीं बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार में बुंदेलखंड और चित्रकूट का कायाकल्प हुआ है। योगी सरकार में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यो के चलते समग्र शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर आकांक्षी जिले चित्रकूट को सम्मान मिला है।
चित्रकूट धाम नगर पालिका से भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सपा गुंडों-माफियाओं और अपराधियों की पार्टी है। कहा कि उनके चेयरमैन के कार्यकाल में डबल इंजन की सरकार ने अद्भुत विकास कार्य किये है।मोदी-योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ईमानदारी के साथ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचती रहे,इसके लिए निकायों में भी भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लेना होगा।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिले के प्रभारी देवेश कोरी,जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे,जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव,पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय,पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा,पूर्व विधायक आनंद शुक्ला,दिनेश मिश्रा,नगर पंचायत राजापुर के उम्मीदवार संजीव मिश्रा,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी,वरिष्ठ नेता पंकज अग्रवाल,देव त्रिपाठी,राजेश्वरी द्विवेदी,विनीता द्विवेदी,शक्ति प्रताप सिंह आदि हजारों लोग मौजूद रहे।