बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण बोले-कांग्रेस और सपा को नहीं दिखती, मिर्जापुर आकर देखें विकास
मिर्जापुर : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह सोमवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पवन खेड़ा को देश में नहीं मिर्जापुर में आकर देखना चाहिए कि कितना विकास हुआ है. पवन खेड़ा आंखें क्यो बंद कर रखे हैं. वास्तव में कांग्रेस ने 6 दशक राज किया. गरीब जनता को लूटने काम किया. इनको सच्चाई नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कोई विकास की बात नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस और सपा जाति और धर्म की बात करते हैं. अखिलेश यादव के समय 100 से अधिक दंगे होते थे. कानून का राज समाप्त हो गया था, हर तरफ जंगल राज था.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व आंध्र प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी और राज्यसभा सांसद अरूण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पवन खेड़ा मिर्जापुर में आकर देखें 5 हजार शौचालय बनवाए गए हैं. पवन खेड़ा को मिर्जापुर में आकर देखना चाहिए, नल से जल 3 लाख 49 हजार घरों तक पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आकर देखना चाहिए. 3 लाख 12 हजार को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया है. मिर्जापुर जनपद के लोगों को आवास योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया है. वास्तव में देखा जाए तो कांग्रेस ने 6 दशक राज किया. गरीब जनता को लूटने काम किया. इनको सच्चाई नहीं दिखती. देश की जनता पीएम मोदी के साथ है. उत्तर प्रदेश की सभी सीट भाजपा जीतेगी. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार, फिर मोदी सरकार यह नारा चरितार्थ होने वाला है.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कोई विकास की बात नहीं कर रहे हैं. अखिलेश यादव को विकास और आंकड़े की बात करनी चाहिए. कांग्रेस और सपा जाति और धर्म की बात करते हैं. इनकी मूल सोच का कभी विकास नहीं रहा है. विकास की बात कैसे करेंगे? अखिलेश यादव के समय 100 से अधिक दंगे होते थे, हर हफ्ते दंगे होते थे. कानून का राज समाप्त हो गया था. टूटी सड़कें थीं, बिजली नहीं आती थी, इसलिए विकास की बात नहीं करेंगे.