कल जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र, यूपी बनेगा नंबर – 1: केशव प्रसाद मौर्य
शामली: शामली के कैराना विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि आठ फरवरी यानी कल भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. वहीं, विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर सारे विरोधी एक भी हो जाएंगे, तब भी यूपी में भाजपा की ही सरकार बनेगी. दरअसल, कैराना विधानसभा के कस्बा झिंझाना में चुनाव प्रचार के उपरांत मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शामली में पिछली बार हम दो सीटें जीते थे, लेकिन कैराना हार गए थे. लेकिन इस बार कैराना सहित जिले की तीनों सीटों पर कमल का फूल खिलेगा. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के अंदर भाजपा की जो लहर 2014 से 2019 तक थी, वो लहर 2022 में भी है. इसलिए हम प्रदेश में एक बार फिर 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और 10 मार्च के बाद भाजपा की ही सरकार शपथ लेगी.
प्रदेश में गुंडागर्दी का खात्मा ही लक्ष्य
मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस या फिर अन्य छोटे-छोटे दल, जो अलग-अलग गठबंधनों का हिस्सा है, वें सारे विरोधी हमारे खिलाफ लड़े हैं और हारे हैं. भाजपा जीती है, कमल का फूल जीता है, इसलिए सारे विरोधी अंदर से एक हैं. इस बार अगर सारे विरोधी एक हो भी गए तो भी सूबे में कमल ही खिलेगा और भाजपा की ही सरकार बनेगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मुद्दा लोगों की सुरक्षा और पूरे प्रदेश का विकास है. गुंडागर्दी से प्रदेश की मुक्ति का लक्ष्य है, जिसे हमने बहुत हद तक पूरा भी कर लिया है. उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य शेष हैं, उसे भी पूरा करके दिखाएंगे.
कल जारी होगा संकल्प पत्र
दरअसल, प्रदेश में भाजपा को 6 फरवरी को अपना संकल्प पत्र जारी करना था, लेकिन स्वर कोकिला ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर के निधन के चलते संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि गरीब कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसानों-अन्नदाताओं का मान-सम्माान और उनकी आमदनी किस प्रकार से बढ़ सकती है, वो सारे कदम हमने उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कल हमारा संकल्प पत्र जारी होगा. इस संकल्प पत्र में हम उत्तर प्रदेश को देश में नंबर-1 का प्रदेश बनाने के लिए योजनाएं और घोषणाएं लेकर आ रहे हैं.