अयोध्या: महानिदेशक के निशाने पर आए बीएसए व डायट प्राचार्य, मांगा स्पष्टीकरण
अयोध्या। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निशाने पर आ गए हैं। मामला डायट मेंटर्स, एआरपी और एसआरजी द्वारा स्कूलों के निरीक्षण व पर्यवेक्षण से जुड़ा हुआ है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रतिमाह स्कूलों के सहयोगात्मक निरीक्षण व पर्यवेक्षण का निर्देश दिया गया है। माह सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर का राज्य परियोजना निदेशालय द्वारा विश्लेषण किया गया। जिसमें पाया गया कि जनपद में जिम्मेदार कर्मियों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पर्यवेक्षण नहीं किया गया। इसके अलावा मेंटर्स द्वारा समयबद्ध ढंग से पर्यवेक्षण भी नहीं किया जा रहा है।
खास बात यह है कि निदेशालय को निरीक्षण की जो सूची दिखाई गई है उसमें शिक्षकों को शत-प्रतिशत उपस्थित दर्शाया गया है। जो पूरी तरह से संदिग्ध प्रतीत होता है। महानिदेशक ने निर्देशित किया है संबधित से स्पष्टीकरण लेते हुए खुद के जवाब के साथ एक सप्ताह के भीतर आख्या प्रस्तुत करें। यदि समय से आख्या नहीं मिलती तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।