बसपा ने तीन लोकसभा सीटों पर जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, अमेठी से रवि प्रकाश और आजमगढ़ से सबीहा अंसारी को बनाया उम्मीदवार
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें बसपा ने अमेठी से भी उम्मीदवार उतारा है.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी विज्ञप्ति में तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने की सूचना दी गई है. इसमें संतकबीरनगर से सैय्यद दानिश को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि पार्टी ने अमेठी से रवि प्रकाश और आजमगढ़ से सबीहा अंसारी को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने 19 अप्रैल को 11 प्रत्याशियों की सूची जारी थी. साथ ही दो प्रत्याशी भी बदल दिए थे. इसमें फिरोजाबाद से चौधरी बशीर पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी पार्टी ने प्रत्याशी बदला. यहां से सैयद नेयाज अली (मंजू भाई) पर पार्टी ने भरोसा जताया है. अभी तक बहुजन समाज पार्टी 67 प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं.
वहीं, इस क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती का 29 अप्रैल को बदायूं के इस्लामनगर में जनसभा को संबोधित करेंगी. बदायूं लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मुस्लिम खां के समर्थन में मायावती लोगों से अपील करने पहुंचेंगी. बदायूं में कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. जनसभा इस्लामनगर बिसौली मार्ग पर होगी. बता दें कि बसपा चुनाव में बिना किसी गठबंधन के उतरी है.