प्रयागराज : निकाय चुनाव में वोटरों को शराब व रुपये बांट रहे प्रत्याशी पति व उनके सहयोगी गिरफ्तार
प्रयागराज। शंकरगढ़ क्षेत्र के कस्बा शंकरगढ़ में नगर पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रत्याशी पति द्वारा अपने सहयोगियों के साथ वोटरों को लुभाने के लिए शराब व रुपये वितरण करते समय थाना शंकरगढ़ पुलिस व एफसटी टीम ने सोमवार की रात पार्टी कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से 44 शीशी अवैध देशी शराब व 18500 रुपये नकद बरामद किये। टीम ने प्रत्याशी पति व अन्य दो सहयोगियों के विरुद्ध थाना शंकरगढ़ में कार्यवाही की है। गिरफ्तार अभियुक्त में सत्यरंजन समद्दर पुत्र स्व हरेन्द्र नाथ निवासी वार्ड नं 03 सिन्धी टोला कस्बा व थाना शंकरगढ़, ( प्रत्याशी पति ) सूर्यकान्त द्विवेदी पुत्र राम सेवक निवासी वार्ड नं 09 राजा कोठी कस्बा व थाना शंकरगढ़, ( सहयोगी, समर्थक ), अजय यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी ग्राम अमिलिहाई कपसो अतरी थाना शंकरगढ़ शामिल है।