चंद्रशेखर आजाद पर गोली चलाने के आरोपियों की कार बरामद, चार संदिग्ध हिरासत में
सहारनपुर। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को घात लगाकर हमला किया गया था। कार सवार हमलावरों ने उनपर फायरिंग की जिसमें गोली उन्हें छूती हुई निकल गयी। पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस वारदात में शामिल कार को बरामद कर लिया गया है। वहीं चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि बुधवार को भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद दिल्ली से सहारनपुर आ रहे थे। बीच रास्ते में कस्बा देवबंद में अपने साथी एडवोकेट अजय गौतम की मां के निधन के बाद शोक व्यक्त करने गांधी कॉलोनी में रुके थे। शाम करीब पांच बजे जब चंद्रशेखर वहां से अपनी गाड़ी से निकले तो बीच रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे हरियाणा नम्बर सफेद रंग की (HR 70D 0278) कार सवार अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोली चंद्रशेखर की कमर की साइड में लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए कार लेकर फरार हो गए।