शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाएँ होली व शब ए बारात
बस्ती- आगामी होली व शब ए बारात त्यौहार के संबंध में कलवारी थाना के पुलिस चौकी गायघाट एक मैरेज हाल में पीस कमेटी के पदाधिकारियों, ग्राम प्रधानों, धर्मगुरुओं, डीजे धारकों के साथ बैठक किया गया। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी महोदय कलवारी द्वारा उच्च स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया तथा त्यौहार को लेकर समस्या के बारे में पदाधिकारियों से बात की गई परन्तु किसी ने कोई भी समस्या नहीं बताई। सभी को परंपरागत तरीके से त्यौहार को मनाने की अपील की गई। चौकी इंचार्ज गायघाट द्वारिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि जहां होलिका जलाई जाती है वही जलाई जाए किसी भी व्यक्ति का कोई पुआल, छप्पर तथा फसल आदि न जले इसका ध्यान रखा जाए। किसी को जबरदस्ती रंग या अन्य कोई चीज न लगाई जाय। इस संबंध में गांव के नवयुवकों को जो होलिका दहन में सम्मिलित रहते हैं उनको अवगत कराने का अनुरोध पदाधिकारियों से किया। यह भी बताया गया कि त्योहारों के अवसर पर जिसके द्वारा कानून व्यवस्था को दूषित किए जाने का प्रयास किया जाएगा उसके विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही दृढ़ता के साथ की जाएगी।
गोष्ठी में ग्राम प्रधान अभिषेक यादव,राजेन्द्र प्रसाद, शैलेन्द्र यादव,ओमकार,सय्यद अहमद,राम सुरेश,मो0 यूसुफ,सरफराज शाह सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पुलिस विभाग से प्रभारी चौकी गायघाट द्वारिका प्रसाद चौधरी, हेड कां0 अरविंद यादव,
श्री दीन, संग्राम सिंह यादव, अवध राज यादव आदि मौजूद रहे।