उत्तर प्रदेशमहराजगंज
चकबंदी लेखपाल का हुआ भीषण एक्सीडेंट हुई मौत त्यौहार पर मातम का माहौल
महाराजगंज -होली का त्यौहार था, हर तरफ जश्न का माहौल लाल गुलाल और रंगो के मंच ईसी बीच उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाक के अंतर्गत चकबंदी में कार्यरत चकबंदी लेखपाल नितिन पांनडे की बीते दिन डिवाइडर से टकराकर एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद उन्हें बचापाना मुश्किल हो गया और उनकी मौत हो गई, जिसके बाद चकबंदी विभाग के अधिकारियों में शोक का माहौल है तोहार के इस पर्व पर यह दुखद घटना लोगों को झकझोरने का काम किया नितिन की उम्र महज लगभग 30 साल थी ऊनकी लड़की भी है, दुखद घटना के बाद उनके जानने वालों समेत परिवार में मातम का माहौल है।