प्रयागराज में CM योगी ने किया भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार, कहा- जो जैसा करता है, वैसा भरता है
प्रयागराज। माफिया अतीक और अशरफ की हत्या की घटना के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। अतीक के घर चकिया से सिर्फ 3 किमी. लूकरगंज स्थित लीडर रोड प्रेस मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने मेयर प्रत्याशी और पार्षदों के लिए वोट की अपील की। उन्होंने मंच से कहा कि ये प्रकृति का नियम है कि जो जैसा करता है वैसा भरता है। सीएम योगी ने कहा कि प्रकृति किसी को माफ़ नहीं करती है, सबका हिसाब करती है।
सीएम ने कहा कि माफिया को मटियामेट करने का काम सरकार ने किया है। माफिया की बाहुबल से अर्जित की गई संपत्ति अब लोककल्याण के काम लाई जाएगी। सीएम ने कहा कि अब प्रदेश में दंगा नहीं होता है, यहां के युवाओं के हाथ में अब पिस्तौल नहीं बल्कि टैबलेट और लैपटॉप दीखते हैं। सीएम ने कहा कि प्रयागराज की धरती को मैं नमन करता हूँ, ये वीरों की धरती है और सभी तीर्थों में इसका बड़ा महत्त्व है।
मंगलवार दोपहर जनसभा में पहुंचे सीएम योगी का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गदा भेंट कर स्वागत किया। प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को सीएम योगी ने लूकरगंज स्थित लीडर रोड प्रेस मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मेयर प्रत्याशी और पार्षदों के लिए वोट की अपील की।
इस दौरान उन्होंने सभा में मंच से सीएम योगी लॉ एंड ऑर्डर और जीरो टॉलरेंस की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि जो जैसा करता है, वैसा भरता हैं। प्रयागराज में माफियाओं का बोलबाला था, जो खत्म हो गया है। गरीबो की जमीनों को कब्जे किया जाता था। व्यापारियों से रंगदारी मांगी जाती थी। जिसकी व्यवस्था भी कर दी गयी। माफियाओं का अंत ही सबकी सुरक्षा है।
2 बार की मेयर अभिलाषा की जगह गणेश कैंडिडेट
प्रयागराज में मतदान चार मई को होना है। मतदान से ठीक 2 दिन पहले योगी आदित्यनाथ की अपील के मायने दूर तक जाते हैं। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा का टिकट काटा गया है। यहां गणेश केसरवानी को मेयर का चेहरा बनाया गया। अभिलाषा दो बार से प्रयागराज की मेयर रही है।